दिल्ली को मिली स्वास्थ्य सेवा की नई पहचान। राजधानी में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र राष्ट्र सेवा के प्रतीक बनकर समर्पित किए गए हैं। ये केंद्र न सिर्फ इलाज का माध्यम हैं, बल्कि भरोसे, गरिमा और जीवन रक्षा का संकल्प भी हैं। यहाँ जनता को मिलेंगी: 🔹 निःशुल्क आवश्यक दवाएं 🔹 दर्जनों जांच सेवाएं 🔹 कैंसर की समय रहते स्क्रीनिंग 🔹 नियमित योग सत्र 🔹 मातृ-शिशु देखभाल कक्ष 🔹 डिजिटल हेल्थ ID जैसी आधुनिक सुविधाएं इसके अलावा, 964 अन्य केंद्रों के विस्तार के साथ हर गली, हर मोहल्ले तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ा रही है दिल्ली सरकार। #DelhiArogyaMandir – एक स्वस्थ दिल्ली की ओर एक मजबूत कदम।

Comments

Popular posts from this blog

23 वर्षों बाद भारत के प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा ऐतिहासिक बन गई है। यह महज एक दौरा नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर आर्थिक, रणनीतिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक नेतृत्व की नई परिभाषा गढ़ रहा है। यात्रा की शुरुआत जैसे ही बिज़नेस राउंडटेबल से हुई, यह स्पष्ट हो गया कि अब आर्थिक सहयोग, निवेश विस्तार और वैश्विक साझेदारी देश की विदेश नीति का केंद्रबिंदु बन चुके हैं। भारत आज एक आत्मनिर्भर, विश्वसनीय और निर्णायक राष्ट्र के रूप में अपनी वैश्विक पहचान को और मजबूत कर रहा है। यह वही नया भारत है, जो अपने दम पर हर क्षेत्र में असाधारण प्रगति कर रहा है और पूरे विश्व को विकास, स्थिरता और सहयोग की नई दिशा दे रहा है।माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का यह विज़न भारत को विश्व शक्ति बनाने की ओर दृढ़ता से अग्रसर कर रहा है।