Posts

Showing posts from June, 2025

डाक्टर साहब ने छोटी अवस्था से लेकर अंत तक कोई भी कार्य अपने लिए नहीं किया। उन्होंने अपना पेट भरने तक की चिंता नहीं की। समाज के लिए जीने की भावना और निरंतर कार्य करने की लगन, बस यही था उनका संपूर्ण जीवन। जो कुछ पढ़ा-लिखा वह भी इसी दृष्टि से, कि लोगों के दिलों में सद्भाव ही उत्पन्न हो। उन्होंने इसी कारण डाक्टरी की उपाधि प्राप्त की थी, किंतु डाक्टरी एक दिन भी नहीं की। इसी प्रकार जब चाचाजी ने उनको विवाह करने के लिए उद्यत करने की चेष्टा की, तब उन्होंने एक पत्र में स्पष्ट लिखा- 'मेरे जीवन का एक ही ध्येय है और मैंने अपने जीवन को उस ध्येय के साथ एकरूप कर दिया है। अतएव वैयक्तिक सुखोपभोग और पारिवारिक जीवन के लिए अवकाश कहाँ है?' हृदय के सारे गुण कार्य को दे दिए थे। फिर स्वयं के पास बचा ही क्या था, जिससे पारिवारिक जीवन चला सकें। यद्यपि उन्होंने अति दरिद्र कुटुंब, जिसमें प्रातःकाल का भोजन होने के पश्चात् सायं के भोजन की चिंता सताया करती है, में जन्म लिया था। फिर भी व्यक्तिगत कार्य के लिए एक पैसा कमाने तक की चेष्टा उन्होंने नहीं की और न ही पारिवारिक जीवन का सुख भोगने की लालसा को हृदय में प्रविष्ट होने दिया।

दिल्ली को मिली स्वास्थ्य सेवा की नई पहचान। राजधानी में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र राष्ट्र सेवा के प्रतीक बनकर समर्पित किए गए हैं। ये केंद्र न सिर्फ इलाज का माध्यम हैं, बल्कि भरोसे, गरिमा और जीवन रक्षा का संकल्प भी हैं। यहाँ जनता को मिलेंगी: 🔹 निःशुल्क आवश्यक दवाएं 🔹 दर्जनों जांच सेवाएं 🔹 कैंसर की समय रहते स्क्रीनिंग 🔹 नियमित योग सत्र 🔹 मातृ-शिशु देखभाल कक्ष 🔹 डिजिटल हेल्थ ID जैसी आधुनिक सुविधाएं इसके अलावा, 964 अन्य केंद्रों के विस्तार के साथ हर गली, हर मोहल्ले तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ा रही है दिल्ली सरकार। #DelhiArogyaMandir – एक स्वस्थ दिल्ली की ओर एक मजबूत कदम।

Open threat tप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले वहां खालिस्तानियों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुली धमकी दी। इस रैली का आयोजन सिख फॉर जस्टिस की ओर से किया गया। किसी भी राष्ट्र प्रमुख के खिलाफ इस तरह रैली और धमकी निश्चित ही कनाडा के लिए शर्मनाक है। एक खालिस्तानी सिख ने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं इस खालिस्तानी ने पीएम मोदी को हिन्दू आतंकवादी भी कहा। उसने कहा कि हम कनाडा में शांति चाहते हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के नागरिकों को 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र समर्पित।

23 वर्षों बाद भारत के प्रधानमंत्री की साइप्रस यात्रा ऐतिहासिक बन गई है। यह महज एक दौरा नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर आर्थिक, रणनीतिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक नेतृत्व की नई परिभाषा गढ़ रहा है। यात्रा की शुरुआत जैसे ही बिज़नेस राउंडटेबल से हुई, यह स्पष्ट हो गया कि अब आर्थिक सहयोग, निवेश विस्तार और वैश्विक साझेदारी देश की विदेश नीति का केंद्रबिंदु बन चुके हैं। भारत आज एक आत्मनिर्भर, विश्वसनीय और निर्णायक राष्ट्र के रूप में अपनी वैश्विक पहचान को और मजबूत कर रहा है। यह वही नया भारत है, जो अपने दम पर हर क्षेत्र में असाधारण प्रगति कर रहा है और पूरे विश्व को विकास, स्थिरता और सहयोग की नई दिशा दे रहा है।माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का यह विज़न भारत को विश्व शक्ति बनाने की ओर दृढ़ता से अग्रसर कर रहा है।

भीषण गर्मी से बचने के भाजपा सरकार ने लागू कि 'हीट एक्शन प्ला . 3000 वाटर कूलर लगाने का कार्य शुरू 2. धूप से बचाव के लिए कूलिंग सेंटर और शेड्स की व्यवस्था की जा रही 3. कूल रूफ और ग्रीन रूफ को दिया जा रहा बढ़ावा 4. सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड की व्यवस्था की जाएगी 5. मेडिकल पोर्टल और SMS के जरिए दिल्ली की जनता को हीट वेव अलर्ट भेजे जाएंगे 5. जहां पानी की कमी रहती है वहां टैंकरों की विशेष निगरानी रखी जाएग . मिस्ट फव्वारे और बेघरों के लिए रैन बसेरों में पंखे और कूलर की व्यवस्था की जाएगी 3. 5500 स्कूलों में 14 लाख से ज्यादा बच्चों को हीट वेव और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया जाएगा

मोदी जी 11 साल में महत्वपूर्ण कार्य किया राम मंदिर धारा 370 जीएसटी नोटबंदी आयुष्मान कार्ड हर घर जल पीएम आवास योजना उज्ज्वला योजना और सबका साथ सबका विकास

मोदी जी 11 साल में जो काम किया है तारीफ करें काम वह कम पड़ेगा धन्यवाद मोदी जी